पेरिस ओलिंपिक: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं रितिका हुडा
फ्रांस, 10 अगस्त- भारतीय पहलवान रितिका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने महिलाओं के 76 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती वर्ग में हंगरी की बर्नाडेट नेगी को 12-2 से हराया। अब शाम 4 बजे से क्वार्टर फाइनल में रितिका का मुकाबला कजाकिस्तान की पहलवान अयपेरी मेडेट किजी से होगा। यह मैच शाम 4 बजे खेला जाएगा।