ताजा अपडेट: काजवे में पानी ज्यादा आने से बही गाड़ी, 10 की मौत
होशियारपुर, 11 अगस्त (बलजिंदरपाल सिंह)- होशियारपुर ज़िले के गांव जेजों (माहिलपुर) के काजवे में बारिश के दौरान अचानक भारी पानी आने से एक इनोवा गाड़ी बह गई है। हादसे के दौरान गाड़ी में 11 लोग सवार थे, जिनमें से 10 लोग पानी में बह गए, जबकि 1 शख्स दीपक भाटिया को बचा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 7 शव बरामद कर लिए हैं। बता दें कि उक्त व्यक्ति एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश से नवांशहर जा रहा था।
#ताजा अपडेट: काजवे में पानी ज्यादा आने से बही गाड़ी
# 10 की मौत