बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वर धाम में भगदड़, 7 की मौत

जहानाबाद , 12 अगस्त -  बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ के मंदिर में भगदड़ मच गई. हादसे में 3 महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थित को काबू में किया, वहीं करीब हादसे में घायल हुए 35 श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाया और  मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिहार के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर पहाड़ से दुखद घटना सामने आई है. यहां पर स्थित बाबा सिदेश्वर नाथ मंदिर में सावन के माह में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिव के दर्शन करने आए थे. इसी दौरान मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 3 महिला समेत 7 लोगों की मौत होने की खबर है, तो वहीं हादसे में 35 से अधिक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

#बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित सिद्धेश्वर धाम में भगदड़
# 7 की मौत