जम्मू-कश्मीर: डोडा में मुठभेड़ में भारतीय सेना का कैप्टन शहीद
श्रीनगर, 14 अगस्त- रक्षा अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, डोडा ज़िले के पटनीटाप के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि इसमें चार आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि जारी मुठभेड़ में कैप्टन दीपक अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है और आतंकी एक नदी के पास छुपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं।