Doctor Murder Case: Brinda Karat ने उठाए कई सवाल, Police Commissioner पर जमकर भड़कीं नेता
दिल्ली, 14 अगस्त, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले की जांच CBI को सौंपने पर सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा, कि “जिस रूप में उन्होंने इस बच्ची के मां-बाप के साथ, झूठ बोलकर 3 घंटे अस्पताल के बाहर रखा...तो इस प्रकार के कदम कोई तब ही उठा सकता है, जब उसको पता हो कि अस्पताल के अंदर कितना जबरदस्त अपराधिकरण हो रहा है....”