पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में एतिहासिक रहा है: नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली, 16 अगस्त -पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...पेरिस ओलंपिक भारत के लिए कई मायनों में एतिहासिक रहा है इसमें जो रिकॉर्ड बने वो देश के लिए कोटि-कोटि नौजवानों के लिए प्ररेणा देंगे...ओलंपिक के करीब सवासौ साल के इतिहास ये मनु हमारी पहली ऐसी बेटी है जिसने भारतीय खिलाड़ी के रूप इंडिविजुअल इवेंट में दो मेडल जीते हैं, नीरज पहला ऐसा भारतीय खिलाड़ी है जिसने इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड और सिल्वर जीते हैं...विनेश फोगाट पहली ऐसी भारतीय बनी जो कुश्ती में फाइल तक पहुंची..ये हमारे लिए गौरव का विषय है....मुझे विश्वास है कि पेरिस ओलंपिक भारतीय खेल की इस उड़ान के लिए एक लॉन्ज पैड साबित होने वाला है.."