ये सभी खिलाड़ी युवा ऊर्जा से भरे हुए हैं: योगी आदित्यनाथ 


गाजीपुर, 17 अगस्त - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पेरिस ओलंपिक में भारत ने 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते, जिसमें उत्तर प्रदेश के इन दो खिलाड़ियों, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने में अहम योगदान दिया... ये सभी खिलाड़ी युवा ऊर्जा से भरे हुए हैं, मैं उन्हें देश का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई देता हूं। इससे पहले जब भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, तो मैंने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पूरी टीम को सम्मानित किया था, इस बार भी हम ऐसी ही योजना बना रहे हैं। हम इन दोनों खिलाड़ियों (ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल) को लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये तुरंत प्रदान करने की व्यवस्था करने जा रहे हैं। हम अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित करेंगे। उत्तर प्रदेश के जिस भी खिलाड़ी ने ओलंपिक में प्रतिभाग किया है, उन्हें हम 10-10 लाख रुपये उपलब्ध करवाएंगे।"