हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया हैः भूपेंद्र हुड्डा
नई दिल्ली, 23 अगस्त - आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों पर हरियाणा के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोकसभा चुनावों में लोगों ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि हरियाणा की 36 बिरादरी ने तय कर लिया है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी। हमें पूरे भारत में इंडिया अलायंस का सबसे अधिक वोट शेयर मिला है। यहां 10 संसदीय क्षेत्र हैं और उन सभी 10 में भाजपा के वोट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है जबकि कांग्रेस ने बढ़ोतरी दर्ज की है। इसी तरह, 90 विधानसभा क्षेत्र हैं। उन सभी 90 में कांग्रेस के वोट शेयर में वृद्धि और बीजेपी के वोट शेयर में गिरावट दर्ज की गई है। तो, यह एक संकेत है...हमें मिल रहे जनसमर्थन के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना लिया है।