श्री श्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप शाहकोट ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया

शाहकोट (ए.एस. अरोड़ा), 25 अगस्त - श्री श्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप शाहकोट द्वारा ग्रुप संरक्षक मंजीत कुमार देद, राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजीव अरोड़ा और योग आचार्य प्रसोत्तम पासी के नेतृत्व में मंजीत सिंह लाडी बब्बर के सहयोग से बब्बर फार्म नवां किला रोड शाहकोट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर शाहकोट हलके के विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए, जबकि पवन अग्रवाल पूर्व एमसी, डॉ. अरविंदर सिंह रूपरा पूर्व एमसी, सुखदीप सिंह सोनू कंग पीए शेरोवालिया, बैज नाथ अग्रवाल, बंटी बठला अध्यक्ष अरोड़ा महासभा, लछमन सोबती समाज सेवक, बीबी तेज कौर संरक्षक महिला मंडल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की छवि को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया।  
 

#श्री श्री नवयुग ऊर्जा ग्रुप शाहकोट ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया