गुजरात: भारी बारिश मोरबी के मच्छू बांध के गेट खोले गए


अहमदाबाद , 28 अगस्त - भारी बारिश के कारण मोरबी के मच्छू बांध के गेट खोले गए।गुजरात में तेज बारिश और बाढ़ से 2 दिनों 15 लोगों की मौत हुई है। राजकोट, आणंद, मोरबी, खेड़ा, वडोडरा और द्वारका में सेना को तैनात किया गया है।अब तक 23 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। 1 नेशनल हाईवे, 34 स्टेट हाईवे, 636 अन्य सड़कें और 30 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।मौसम विभाग ने कहा- मोरबी, पंचमहाल, खेड़ा, आणंद और वडोदरा स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इन जिलों में बीते 24 घंटे में 12-12 इंच से भी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।राज्य में अगले 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार सुबह CM भूपेंद्र पटेल ने राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया।