Jammu Election : चुनाव में रिश्तेदारी में राजनीतिक जंग दिखेगी


नई दिल्ली, 28 अगस्त - इस बार विधानसभा चुनाव में रिश्तेदारी में राजनीतिक जंग दिखेगी। जिले की दो सीटों में एक पर चाचा को भतीजा, तो दूसरी पर मामा को भांजा टक्कर देंगे। बुद्धल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने चौधरी जुल्फिकार अली को टिकट दिया।इसी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की टिकट पर जु्ल्फिकार के भांजे जावेद इकबाल चौधरी चुनाव मैदान में हैं। कालाकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने ठाकुर रणधीर सिंह को मैदान में उतारा है, तो इनके भतीजे ठाकुर यशुवर्धन सिंह नेकां की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।

#Jammu Election