पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय पर्ची खर्ची और सिफारिश से मिलती थी नौकरियां - कंवरपाल गुर्जर 

हरियाणा (कुलदीप सैनी), 1 सितम्बर - यमुनानगर के हल्का जगाधरी के गांव पंजेटो में कश्यप समाज द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वही घरौंडा से पूर्व विधायक रमेश कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में कृषि मंत्री का कश्यप समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें एक लम्बे अरसे से कश्यप समाज का साथ मिला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने पिछड़े वर्ग के बारे में सोचा। इस दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में पर्ची खर्ची और सिफारिश का बोलबाला था। भाजपा राज में आज योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने जनता में विश्वास कायम किया है।

#पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय पर्ची खर्ची और सिफारिश से मिलती थी नौकरियां - कंवरपाल गुर्जर