शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई 

नई दिल्ली, 2 सितंबर - शंभू खनौरी खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब सरकार और किसानों को बैठकें करने के आदेश जारी किए थे। पिछली बार सुनवाई विफल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को अन्य कमेटी सदस्यों के नाम देने को कहा था जिसे आज सुप्रीम कोर्ट को सौंपे जा सकते हैं। अगर पंजाब सरकार आज नाम सौंप देती है तो सुप्रीम कोर्ट कोई फाइनल फैसला ले सकती है। बता दें कि अगर कमेटी के नाम सौंप दिए जाते हैं तो ये कमेटी किसान और केंद्र सरकार के बीच तालमेल का काम करेगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दोनों राज्यों के वकील कोर्ट द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी के जो मुद्दे होंगे उनके प्रस्तावित विषय पेश करेंगे। जिसे निष्पक्ष तरीके से हल किया जा सके। वहीं बता दें कि 25 अगस्त को शंभू बार्डर पर धरना पर बैठे किसानों को मनाने के लिए बैठक रखी गई थी वह भी असफल रही। पुलिस ने 2 बार किसानों को  मनाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। किसान अपनी बात पर अड़े बैठे हैं कि वे दिल्ली कूच करेंगे।