किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी का गठन

नई दिल्ली, 2 सितंबर- शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज के नेतृत्व में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी से आंदोलनकारी किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि गठित कमेटी किसानों के सभी मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेगी और हमें उम्मीद है कि किसानों के सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हमें भी उम्मीद है कि किसान भी गठित कमेटी का समर्थन करेंगे।