नेपाल से सटे भारतीय इलाकों को भी मुंबई के बंदरगाह से जोड़ेगी इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन : रेल मंत्री
इंदौर (मध्यप्रदेश): 3 सितंबर ( इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को पूरे देश के लिए फायदेमंद करार देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि इस प्रस्तावित रेल लाइन के कारण नेपाल से सटे भारतीय इलाकों से मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह तक माल पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने लगभग 18,036 करोड़ रुपये की लागत वाली इस 309 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है।