हमारा एक ही कार्यक्रम है झारखंड को कुशासन से मुक्त करना- शिवराज सिंह चौहान
रांची (झारखंड), 8 सितम्बर - केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "हमारा एक ही कार्यक्रम है झारखंड को कुशासन से मुक्त करना। चुनाव नजदीक देखकर 5 लाख नौकरी देने का वादा करने वाले यहां के मुख्यमंत्री को अब पता है कि इस समय कोई भर्ती नहीं हो सकती, इसलिए हाल ही में जो पुलिस भर्ती हुई, उसमें युवाओं को 10 किलोमीटर दौड़ाया गया, यह कहीं नहीं होता। बिना उचित व्यवस्था के हेमंत सोरेन की सरकार ने केवल वोट के लालच में युवाओं को गुमराह करने के लिए यह षड्यंत्र रचा, जिसके कारण 12 युवाओं की जान चली गई। यह कोई दुर्घटना नहीं है, बल्कि वोट के लालच में की गई हत्याएं हैं।