राजौरी ज़िले में नई खुली फल मंडी ने स्वरोज़गार के अवसर बढ़ाए
राजौरी (जम्मू-कश्मीर), 10 सितम्बर - जम्मू-कश्मीर के राजौरी ज़िले में नई खुली फल मंडी ने बेरोज़गार युवाओं को फल व्यापार से जोड़कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ताकत दी है। बागवानी विभाग ने किसानों को अत्यधिक घनत्व वाले सेब की खेती में मदद की है, जिससे थाना मंडी, दरहाल, कोट्रांका, और अन्य क्षेत्रों में अच्छा उत्पादन हुआ है। स्थानीय फलों की बढ़ती मांग और व्यापार में सक्रिय भागीदारी से कई युवाओं को रोज़गार मिला है, जिससे किसानों और बेरोज़गारों को सशक्त किया जा रहा है।