18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति माह 2000 रुपये देगी कांग्रेस - उदयभान

नई दिल्ली, 18 सितम्बर - हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार 18 साल से ऊपर की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए 2000 रुपये प्रति माह देगी। हम सभी महिलाओं को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देंगे। हम बुजुर्गों को 6,000 रुपये पेंशन देंगे। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। राज्य में 2 लाख खाली सरकारी नौकरियों को भरा जाएगा। कांग्रेस हरियाणा को नशा मुक्त बनाएगी। चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

#18 साल से ऊपर की हर महिला को प्रति माह 2000 रुपये देगी कांग्रेस - उदयभान