झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र - कंवरपाल गुर्जर
यमुनानगर, 19 सितम्बर - हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा जारी किये गए घोषणा पत्र पर हरियाणा के कृषि मंत्री एवं जगाधरी से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस इस प्रकार के झूठे वादे करती है लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा ने पूरी निष्पक्षता के साथ सबका साथ सबका विकास और हरियाणा एक हरियाणवी एक किनारे के साथ धरातल पर कार्य करके दिखाएं। वही कंवरपाल गुर्जर ने अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस आदमी पर भ्रष्टाचार कितने गंभीर आरोप लगे हो उन्हें जसमर्थन कैसे प्राप्त हो सकता है। हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी मिलने पर कंवरपाल गुर्जर ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा की इससे खर्चा कम होगा और विकास की गति बढ़ेगी।