अपनी फिल्म Emergency से लेकर Shimla Masjid विवाद पर Kangana Ranaut ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, 20, सितंबर - अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के विरोधियों और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि हमारी फिल्म देशभक्ति और संविधान को लेकर बनाई गई फिल्म है। कुछ लोगों ने इस देश का मजाक बना दिया था, तो इस तरह की वारदातें फिर से न हो देश में, एक देशभक्ति और देश प्रेम की भावना से ये फिल्म बनी है और हम सब को बहुत गर्व है इस फिल्म पर। भारत का अतीत शानदार रहा है लेकिन जो अपमानपूर्ण चीजें हुई है देश में उसको ये फिल्म दर्शाती है, इसलिए कुछ लोगों को मिर्ची लग रही है। शायद उनके पर्देफाश होंगे तो मिर्ची तो लगेगी।