सीएम धामी ने कुंडहित में आयोजित "परिवर्तन सभा" में लिया हिस्सा 

जामताड़ा (झारखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंडहित में आयोजित "परिवर्तन सभा" में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "देश के आजादी के लंबे कालखंड के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल की सरकार ने आदिवासी समाज की सुध नहीं ली। झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड तीनों राज्यों में विकास की स्थिति बहुत ही खराब थी। इन तीनों राज्यों की परेशानी किसी ने समझा तो वह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने समझा। उस समय बीजेपी के नेतृत्व में सरकार थी। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने आदिवासी समाज का मान-सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया। हमें गर्व है कि आज द्रौपदी मुर्मू जी देश की प्रथम नागरिक और राष्ट्रपति हैं।