पुलिस ने सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक समेत 130 लोगों को हिरासत में लिया

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में ले लिया है। वह अपनी 700 किलोमीटर लंबी 'दिल्ली चलो पदयात्रा' करते हुए दिल्ली में प्रवेश कर रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाने का ऐलान किया था। वांगचुक के साथ लद्दाख के करीब 150 लोग भी थे। पुलिस ने उन्हें भी डिटेन कर लिया है। वांगचुक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे जिसको लेकर सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था।