यूपी उपचुनाव के समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों के नामों का ऐलान


लखनऊ , 9 अक्टूबर - उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। उत्‍तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। बुधवार को सपा ने छह सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया है। करहल से तेज प्रताप यादव और सीसामऊ से नसीम सोलंकी को प्रत्‍याशी बनाया गया है। इसी तरह, फूलपुर से मुस्‍तफा सिद्दीकी और मिल्‍कीपुर से अजीत प्रसाद को टिकट दिया गया है। कटेहरी सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा से डॉ ज्‍योति बिंद को सपा ने उम्‍मीदवार घोषित किया है। अजीत प्रसाद अयोध्‍या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। नसीम सोलंकी सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्‍नी हैं। इरफान सोलंकी इस समय जेल में बंद चल रहे हैं।फैजाबाद की मिल्कीपुर सीट सांसद बने अवधेश प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई है। अब इस सीट से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम प्रत्याशी के रूप में फाइनल किया है। इसी तरह, मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने से खाली हुई है। तेज प्रताप अगर करहल से जीत हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो वह मुलायम परिवार के 8वें सदस्य होंगे जो मौजूदा समय में किसी न किसी सदन के सदस्य होंगे। लोकसभा में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, राज्यसभा में राम गोपाल यादव और यूपी विधानसभा में शिवपाल यादव पहले से सदस्य हैं।

#यूपी उपचुनाव