नायब सिंह सैनी समेत नव निर्वाचित विधायक लेंगें शपथ : जगमोहन लाल कुमार 

अम्बाला, 12 अक्तूबर (एस पी भाटिया) भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के वरिष्ठ नेता जगमोहन लाल कुमार ने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा, इस शपथ ग्रहण समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और बीजेपी का उच्च नेतृत्व भी शिरकत करेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से विशेष भेंटवार्ता उपरांत भाजपा कार्यकारणी के वरिष्ठ नेता जगमोहन लाल कुमार अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कैथल में हुए हादसे में मृतक लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि प्रदेश सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने एक विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वे भ्रष्टाचार में फसे हुए है, उन्होंने हिमाचल, कर्नाटक और तेंलगाना में झूठ फैलाकर सत्ता हथियाने का काम किया है, जनता अब समझ चुकी है कि और लोगों का उनसे विश्वास उठ चुका है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन की इस सरकार ने हर वर्ग के हित के लिए कार्य किया है। धरातल पर सरकारी योजनाओं को लागू करते हुए योग्य पात्रों को इसका लाभ पहुंचाने का काम किया है।

#नायब सिंह सैनी समेत नव निर्वाचित विधायक लेंगें शपथ : जगमोहन लाल कुमार