भारत ब्रिक्स भागीदार देश के रूप में नए देशों का स्वागत करने के लिए है तैयार - पीएम मोदी

कज़ान (रूस), 23 अक्टूबर- 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ब्रिक्स भागीदार देशों के रूप में नए देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस संबंध में सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाने चाहिए और इसके संस्थापक सदस्यों के विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में हमने जिन मार्गदर्शक सिद्धांतों, प्रक्रियाओं और मानकों को अपनाया, उनका सभी सदस्य और भागीदार देशों को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, बहुपक्षीय विकास बैंक, विश्व व्यापार संगठन जैसे वैश्विक संगठनों में सुधार के लिए समय रहते आगे बढ़ना चाहिए। ब्रिक्स के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि इस संगठन की छवि ऐसी न हो कि हम वैश्विक संस्थानों में सुधार नहीं करना चाहते, बल्कि उन्हें बदलना चाहते हैं।