जमशेर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

जालन्धर, 29 अक्टूबर- जमशेर में आज पुलिस ने अपराधों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक जमशेर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस रोड पर स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंची। जहां अड्डे के पास शरारती तत्वों ने गोलियां चलाईं, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 5 से 6 राउंड फायरिंग की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है, लेकिन जल्द ही पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा कर सकती है।