जब तक हर एक समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर लेता, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा - विधायक सतपाल जांबा

पूंडरी, 5 नवंबर (अमित कुमार): भारतीय जनता पार्टी के पुंडरी हल्का से विधायक सतपाल जांबा का गांव अहमदपुर, सांच, रसीना ,मुन्ना रेड्डी, टयोठा, मोहना  में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद विधायक सतपाल जांबा गांव फतेहपुर के देवी मंदिर में पहुंचे सबसे पहले उन्होंने माता के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात पार्षद देवेंद्र शर्मा पुजारी ने भी उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।विधायक सतपाल जांबा का फतेहपुर के सरपंच सोहनलाल वर्मा ने पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया और अपने गांव की मांगों को लेकर मांग पत्र विधायक को सौंपा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा अब मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हर एक समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर लेता। गांव में जीत के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए विधायक ने कहा कि आप सभी ने जो स्नेह व प्यार मुझे दिया है मैं उसके लिए आप सभी का आभारी रहूंगा। विधायक ने कहा कि गांवों के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

#जब तक हर एक समस्या को जड़ से खत्म नहीं कर लेता
# तब तक चैन से नहीं बैठूंगा - विधायक सतपाल जांबा