भाजपा को भनक लग गई थी कि त्योहारों की छुट्टी पर आए लोग वोट डालकर जाएंगे

नई दिल्ली, 5 नवंबर - समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर कहा कि तारीख इसलिए आगे बढ़ाई गई क्योंकि भाजपा को भनक लग गई थी कि त्योहारों की छुट्टी पर आए लोग वोट डालकर जाएंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से तारीख बदलवा ली। हार के डर से उन्होंने तारीख बदलवाई है। उन्हें पता था कि उत्तर प्रदेश में जो वोट डाला जाएगा, हार का जो संदेश जाएगा, उससे महाराष्ट्र का चुनाव खराब हो सकता है। भाजपा यह चुनाव हार रही है, इसीलिए चुनाव टाल रही है।

#भाजपा को भनक लग गई थी कि त्योहारों की छुट्टी पर आए लोग वोट डालकर जाएंगे