आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने मतदान किया
                                                              
                                    
डेरा बाबा नानक, (गुरदासपुर), 20 नवंबर (अवतार सिंह रंधावा)- डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा ने अपने गांव शाहपुर जाजन में अपने परिवार सहित वोट डाला। इस मौके पर गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि वह अपने पूरे जीवन में हलका वासियों को वह नहीं दे पाए जो चुनाव प्रचार में उनका समर्थन कर उन्हें गौरवान्वित किया है।
#आप उम्मीदवार
                                
                
                
                
