ओडिशा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू


भुवनेश्वर: 3 दिसंबर ओडिशा में राज्यसभा की एकमात्र रिक्त सीट पर 20 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।निर्वाचन आयोग ने हाल ही में राज्यसभा की छह रिक्त सीटों को भरने के लिए उपचुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। इनमें से तीन सीटें आंध्र प्रदेश से जबकि एक-एक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से हैं।

#ओडिशा