महाकुंभ 2025 से पहले हिंदू प्रतीकों वाली जगमगाती लाइटें बनी आकर्षण का केंद्र

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 3 दिसंबर- प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। महाकुंभ 2025 से पहले हिंदू प्रतीकों वाली जगमगाती लाइटें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इसी कड़ी में अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है। जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं उनके मन में धार्मिक भावनाएं रहती हैं। उसी क्रम में हमारे विद्युत विभाग ने डिजाइनर लाइटों का एक अनूठा प्रयोग किया है, जिसमें धार्मिक आकृतियों को लाइटों द्वारा दर्शाया जा रहा है। यह सैलानियों के लिए एक अनूठा अनुभव रहेगा।

#महाकुंभ 2025 से पहले हिंदू प्रतीकों वाली जगमगाती लाइटें बनी आकर्षण का केंद्र