प्रियंका गांधी ने वायनाड की मदद के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन दिया
नई दिल्ली, 4 दिसंबर -वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ज्ञापन दिया है। इलाके में पूरी तबाही हुई है। प्रभावित लोगों ने अपना सबकुछ खो दिया है। ऐसी परिस्थितियों में अगर केंद्र सरकार कुछ नहीं कर सकती तो इससे पूरे देश और खासकर पीड़ितों को बहुत बुरा संदेश जाएगा। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात की थी। उसके बाद जब मैं पीड़ितों से मिली तो उन्होंने उम्मीद जताई कि उन्हें कुछ राहत मिल सकती है। अब 4 महीने बीत चुके हैं और राहत नहीं मिली है। मैंने गृह मंत्री से अपील की है और उन्होंने हमारी बात बहुत विनम्रता से सुनी है। मैंने उनसे अपील की है कि हम राजनीति से ऊपर उठें और प्रभावित लोगों के दर्द और पीड़ा को सही मायने में समझें....केरल के सभी सांसदों की ओर से हमारी उनसे (केंद्रीय गृह मंत्री से) अपील है कि वे इस पर बहुत गंभीरता से विचार करें। गृह मंत्री ने कहा है कि वे इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे कि क्या किया गया है और क्या किया जा सकता है...