चैकिंग के दौरान रेलवे पुलिस ने युवक से बरामद की लाखों की नकदी
यमुनानगर, 4 दिसंबर - यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस की चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भागने लगा। इतने में पुलिस कर्मचारियों को युवक पर शक हुआ और युवक को पकड़ उससे पूछताछ शुरू की। युवक के पास एक बैग भी था। जब जीआरपी पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग से 40 लाख 73 हजार 500 रुपए कैश बरामद हुआ। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि आज वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे तो उन्हें एक युवक पर शक हुआ। जिसके पास एक पिट्ठू बैग था। वह पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगा और जब जीआरपी पुलिस कर्मचारियों ने युवक के बैग की तलाशी ली गई। तो उसमें से उन्हें 40 लाख 73 हजार 500 रुपए मिले। पकड़े गए युवक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है। जोकि यमुनानगर की चौधरी कॉलोनी आजाद नगर का रहने वाला है।
थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। पकड़े गए युवक से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह शादीपुर के रहने वाले असलम खान से यह पैसे लेकर आया था। थाना प्रभारी ने कहा कि पंचकूला आयकर विभाग को भी सूचना दे दी गई है। अब टीम आरोपी अक्षय कुमार को पंचकूला आयकर विभाग के अधिकारियों के समक्ष पेश करेगी। यह पैसे किसके है किस काम के लिए है अब पुलिस इस मामले में पुलिस ने गहनता से जांच शुरू कर दी है।