किसानों ने तोड़ी पहली बैरिकेडिंग 

राजपुरा (शंभू), 6 दिसंबर (रंजीत सिंह)- किसानों ने हरियाणा सरकार द्वारा लगाई गई पहली बैरिकेडिंग तोड़ दी है और आगे बढ़ गए हैं। अब ठीक उसी जगह जहां अर्धसैनिक बल खड़े हैं, उनके आमने-सामने आ गए हैं। अर्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस किसानों को पीछे हटने पर मज़बूर कर रही है। 

#किसानों ने तोड़ी पहली बैरिकेडिंग