यूपी में चुनाव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बौखला गई हैं : संदीप दीक्षित

नई दिल्ली, 7 दिसंबर - कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यूपी में चुनाव के बाद मायावती की जो हालत हुई है। अब वो पूरी कोशिस कर रही है कि वो उनकी खोई हुई ज़मीन वापस मिल जाए। एक समय था की दलित वोट मायावती के साथ जाता था और अब उनसे अलग हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले तो सपा के 30-40 एमएलए आ जाते थे लेकिन अब वो भी नहीं है संदीप दीक्षित ने कहा कि हमें लगता है कि मायावती बीजेपी के लिए काम कर रही है।

#यूपी
# संदीप दीक्षित