यू.पी. : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

लखनऊ, 10 दिसंबर - उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा-बरेली मार्ग पर हाथरस जंक्शन के जैतपुर गांव के पास कंटेनर और मैक्स के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मैक्स सवार 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

#यू.पी. : सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत