BRS नेता के. कविता ने तेलंगाना तल्ली प्रतिमा की आधारशिला रखी

जगतियाल (तेलंगाना), 15 दिसंबर - BRS नेता के. कविता ने जगतियाल में तेलंगाना तल्ली प्रतिमा की आधारशिला रखी। BRS नेता के. कविता ने कहा कि सरकार चाहे जितने भी सरकारी आदेश और राजपत्र जारी कर दे, वे मूल तेलंगाना तल्ली की ही स्थापना करेंगे।

#BRS नेता के. कविता ने तेलंगाना तल्ली प्रतिमा की आधारशिला रखी