25 साल में पहली बार होगी हथिनी कुंड बैराज की मरम्मत, 177 करोड़ आएगा खर्च

यमुनानगर, 21 दिसंबर - मानसून सीजन में सुर्खियों में रहने वाला हथिनीकुंड बैराज एक बार फिर खबरों में आ गया है। 177 करोड़ की लागत से हथिनी कुंड बैराज की 25 साल में पहली बार मरम्मत होगी। जिसका प्रपोजल यमुनानगर सिंचाई विभाग ने तैयार कर दिया है और 30 जून 2025 तक इसे पूरा भी करना होगा। इसके लिए जल्द टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।
हथिनी कुंड बैराज बनने के बाद पहली बार पूरे बैराज की मरम्मत होने वाली है। इसके लिए सिंचाई विभाग की तरफ से प्रपोजल तैयार कर लिया गया है। सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर.एस मित्तल ने बताया कि 177 करोड़ की भारी भरकम लागत से हथिनी कुंड  बैराज की पूरी मरम्मत की जाएगी। सबसे पहले इसके टेक्निकल पहलुओं पर बातचीत की जाएगी उसके बाद फाइनेंशियल डिपार्टमेंट में फाइल भेजी जाएगी। उसके बाद हाई पावर परचेज कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद 30 जून 2025 तक इस काम को पूरा करना होगा। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज का निर्माण 1999 में शुरू हुआ था जो 2003 में बनकर पूरी तरह से तैयार हुआ था। इन 25 सालों में पहली बार बैराज की पूरी तरह से मरम्मत होगी।

#25 साल में पहली बार होगी हथिनी कुंड बैराज की मरम्मत
# 177 करोड़ आएगा खर्च