गलत प्राथमिकताओं ने सरकार को ‘महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाली’ बना दिया: कांग्रेस


नई दिल्ली, 2 जनवरी  - कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि देश में ‘गोल्ड लोन’ (सोना गिरवी रखकर ऋण लेना) में अदायगी नहीं करने के मामले बढ़ रहे हैं और आम लोगों को अपनी सोने की संपत्ति खोनी पड़ रही है।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा चुनाव के समय दिए एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि गलत प्राथमिकताओं के कारण यह सरकार ‘‘महिलाओं से मंगलसूत्र छीनने वाली’’ इकलौती सरकार बन गई है।

#कांग्रेस