कैंटर और कार की टक्कर में 3 की मौत
गढ़शंकर, (होशियारपुर), 16 जुलाई (धालीवाल) - बिस्त दोआब नहर पर गढ़शंकर से आदमपुर जाने वाले मार्ग पर कैंटर और ऑल्टो कार के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी 7 वर्षीय बेटी शामिल हैं।
#कैंटर
# कार