सीएम भगवंत मान ने गौरव शर्मा के समर्थन में किया रोड शो 

नई दिल्ली, 16 जनवरी - पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घोडा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार गौरव शर्मा के समर्थन में रोड शो किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, "आप खुद देख सकते हैं कि लोग अपने आप इस रोड शो में आ रहे हैं। इसका मतलब लोग मन बना चुके हैं, दिल्ली में चौथी बार सच्च की कहानी लिखने को तैयार हैं...AAP किसी सर्वे में नहीं आती केवल सरकार में आती है।"

#सीएम भगवंत मान
# गौरव शर्मा
# रोड शो