अरविंद केजरीवाल अपनी आगामी हार से भयभीत हैं - बांसुरी स्वराज
दिल्ली, 18 जनवरी - भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने जो इतनी निर्ममता और क्रूरता से अपनी गाड़ी तीन युवकों पर चढ़वा दी, यह ओछी राजनीति का परिचय है और साफ दिखा रहा है कि वे (अरविंद केजरीवाल) अपनी आगामी हार से भयभीत हैं। आप तो जनप्रतिनिधि हैं। जनता आपसे सवाल करेगी, यह तो स्वभाविक सी बात है। ये युवक तो आपसे केवल पिछले 1 दशक का ही रिपोर्ट कार्ड मांग रहे थे। इनका आपसे सवाल पूछना लाज़मी है लेकिन आपका इस तरह भाग जाना और अपनी गाड़ी इन पर चढ़ा देना, यह तो आपराधिक है।
#अरविंद केजरीवाल अपनी आगामी हार से भयभीत हैं - बांसुरी स्वराज