सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़, 18 जनवरी - सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक 31 वर्षीय संदिग्ध को ट्रेन से हिरासत में लिया गया। उसकी पहचान आकाश कैलाश कन्नोजिया के रूप में हुई है और मुंबई पुलिस की एक टीम उसे हिरासत में लेने के लिए जल्द ही पहुंच रही है। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए 54 वर्षीय सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें दो से तीन दिन में छुट्टी मिल सकती है। 

#सैफ अली खान पर हमला करने वाला हमलावर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार