सीमेंट प्लांट में ढही लोहे की संरचना से 3 शव बरामद

भुवनेश्वर, 18 जनवरी - ओडिशा के सुंदरगढ़ ज़िले में एक सीमेंट संयंत्र परिसर में ढही लोहे की संरचना के मलबे से तीन लापता श्रमिकों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुशांत राउत (58), रंजीत भोल (24) और दशरथ पात्रा (42) के रूप में हुई है।

#सीमेंट प्लांट में ढही लोहे की संरचना से 3 शव बरामद