वरिष्ठ पत्रकार और 'अजीत' ब्यूरो प्रमुख हरकवलजीत को गहरा सदमा, माता का निधन
चंडीगढ़, 24 जनवरी - वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘अजीत’ के ब्यूरो प्रमुख हरकवलजीत को गहरा सदमा लगा है। उनकी माता सरदारनी सुरिंदर कौर (दिवंगत सरदार सरूप सिंह की पत्नी) का आज अचानक निधन हो गया। माता सुरिंदर कौर का अंतिम संस्कार कल 25 जनवरी को दोपहर 1:45 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा। पंजाब एवं चंडीगढ़ पत्रकार संघ ने माता सुरिंदर कौर के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
#वरिष्ठ पत्रकार
# 'अजीत'