मैं यह पद्म श्री पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं - ओंकार सिंह पाहवा
लुधियाना (पंजाब), 26 जनवरी - एवन साइकिल्स लिमिटेड के अध्यक्ष ओंकार सिंह पाहवा ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर कहा कि मैं यह पद्म श्री पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं। पहले साइकिल की ज़रूरत केवल आवश्यकताओं के लिए होती थी लेकिन आज साइकिल व्यायाम के लिए इस्तेमाल की जाती है। पहले साइकिलों का इस्तेमाल केवल आम आदमियों के द्वारा ही किया जाता था, हमने पिछले 2 सालों में 2 - 2.5 लाख साइकिलें यूरोप निर्यात की हैं। साइकिल की वजह से भारत का साक्षरता दर काफी आगे बढ़ा है।
#मैं यह पद्म श्री पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करता हूं - ओंकार सिंह पाहवा