जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह में हुई बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या बढ़ी
भद्रवाह, डोडा (जम्मू-कश्मीर) , 7 फरवरी जम्मू-कश्मीर में फिर मौसम ने करवट बदली है। बता दें कि इस कड़ाके की सर्दी के बीच डोडा जिले के भद्रवाह में ताजा बर्फबारी होने से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बर्फबारी से घाटी गुलजार हो गई है। बर्फबारी होने से आसपास की पर्वत चोटियों पर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई नजर आ रही है। बर्फबारी के बाद खूबसूरत नजारा नजर आई। पूरी घाटी बर्फ के बाद चांदी की तरह चमक उठी। हर तरफ बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है। ये खूबसूरत दृश्य काफी मनमोहक है।
#जम्मू-कश्मीर