बाल छप्पर फा/यरिंग मामले में पुलिस जांच में शिकातकर्ता ही निकले बड़े अप/राधी
यमुनानगर, 12 फरवरी - यमुनानगर के कस्बा थाना छप्पर इलाके के गांव बाल छप्पर में देर शाम एक युवक ने अपने घर पर किसी द्वारा गोली चलाने की शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस ने जब उसे मामले में तफतीश की तो पता चला की शिकायतकर्ता ही एक बड़ा अपराधी है और हाल ही में वह जेल से बाहर आया है। थाना छपपर पुलिस ने जब शिकायतकर्ता से पूछताछ शुरू की तो पुलिस के सामने कड़ियां खुल गई। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह हाल ही में किसी पर गोली चलाने के मामले में जेल से बाहर आया था और अब उसके पास से दो पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले हैं, जबकि उसके साथी जसदीप सिंह के पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी किसी बड़े कुख्यात गैंग के लिए काम कर रहे थे और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही शिकायतकर्ता और उसका साथी पुलिस के जाल में फंस गए। जसदीप सिंह भले ही अपाहिज हो और एक टांग से लाचार दिख रहा हो लेकिन यह भी किसी बड़े अपराधी से कम नहीं है। जसप्रीत सिंह ने कुछ दिन पहले ही अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में एक हत्याकांड को अंजाम दिया था और वहां से भाग कर वह अपने गांव बाल छप्पर में पहुंच गया था। जिसको लेकर राजस्थान पुलिस भी इसको तलाश रही है।
डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने आज इनको गिरफ्तार करके उनके पास से भारी मात्रा में हथियार तो बरामद किए हैं, लेकिन अब पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड कोर्ट से हासिल करेगी जिससे पुलिस को और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस का मानना है कि उनके लिंक किसी बड़े गैंग से है और उनके आदेश पर यह लोग ऐसे काम को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। गुरप्रीत सिंह और जसप्रीत दोनों ही दोस्त हैं और कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल शुरुआती पूछताछ में एक टांग से अपाहिज जसप्रीत ने यह तो मान लिया कि उसने राजस्थान में एक हत्याकांड को अंजाम दिया है लेकिन अभी उसके अपराधों की संख्या कितनी है यह तो अब पुलिस की पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।