प्रयागराज-अयोध्या मुख्य मार्ग पर रात से ही लगा लंबा जाम

अयोध्या (यू.पी.), 13 फरवरी (मोहित सिंगला) - अयोध्या में श्री राम मंदिर तक पहुंचने के लिए प्रयागराज-अयोध्या मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम के दौरान रात से ही कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओं के वाहनों की कतारें लग गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

#प्रयागराज-अयोध्या मुख्य मार्ग पर रात से ही लगा लंबा जाम