मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बयान
नई दिल्ली, 13 फरवरी - मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "हम 20 महीनों से इसकी मांग कर रहे हैं। फरवरी 2022 को NDA को वहां भारी बहुमत मिला और 15 महीनों के अंदर ही मणिपुर जलने लगा। 300 से अधिक लोग मारे गए 60 हजार लोग विस्थापित हुए। करोड़ों की संपत्ति जलाई गई और अलग-अलग समुदायों में भय पैदा किया गया। अविश्वास प्रस्ताव लाने के कुछ घंटे पहले ही मुख्यमंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति शासन लागू करना एक अच्छा कदम है इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं था।
#मणिपुर
# राष्ट्रपति शासन
# कांग्रेस
# जयराम रमेश